नास्त्रेदमस की 2017 की भविष्यवाणी सुनकर चौंक जाएंगे आप /You will be shocked to hear predictions of Nostradamus 2017
नास्त्रेदमस पर शोध करने वाले शोधकर्ता उनकी सैंचुरी आदि पुस्तकों में से प्रत्येक वर्ष की भविष्यवाणियां निकालकर लोगों के सामने प्रस्तुत कर देते हैं। पिछले वर्ष भी हमने आपको 2016 की नास्त्रेदमस की...
भविष्यवाणियां प्रस्तुत की थीं। इस बार हम Chamatkari Totke Channel के माध्यम से लाएं हैं नास्त्रेदमस की 2017 वर्ष की भविष्यवाणियां। इस भविष्यवाणी में हम बताएंगे कि नास्त्रेदमस ने भारत के लिए क्या कहा है
पहली भविष्यवाणी : नास्त्रेदमस के अनुसार वर्ष 2017 रूस के लिए काफी खास होने वाला है। इस साल में रूस एवं यूक्रेन एक विशेष समझौते की ओर बढ़ेंगे, दस्तावेजों के माध्यम से हाथ मिलाएंगे। दो देशों के इस फैसले को अमेरिका अस्वीकार करेगा, लेकिन अन्य यूरोपीय देशों का इसे समर्थन हासिल होगा।
दूसरी भविष्यवाणी : वर्ष 2016 चीन के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा, जहां भारत की ओर से उसे काफी निंदा हासिल हुई, वहीं अमेरिका ने भी कुछ खास सराहना नहीं दी। शायद इसी के चलते वर्ष 2017 में चीन अपने देश के हित..में एक बड़ी तस्वीर उजागर करेगा। विश्व प्रसिद्ध सम्मेलन ब्रिक्स में चीन का झंडा सबसे अधिक चमकेगा, ऐसी भविष्यवाणी भी की है नास्त्रेदमस ने। तो संभव है कि वर्ष 2017 चीन के लिए बेहद खास होने वाला है।
तीसरी भविष्यवाणी : लातिन अमेरिका में क्या चल रहा है इससे सभी परिचित होंगे। अपने खुद के मसले ही सुलझाता यह भू-भाग वर्ष 2017 में कुछ विशेष कदम उठाने वाला है लेकिन इसका लाभ केवल और केवल लातिन अमेरिका के... हित में ही होगा।
चौथी भविष्यवाणी : नास्त्रेदमस ने इटली के बारे में अपनी भविष्यवाणियों की किताब में कई खौफनाक भविष्यवाणियां की है उनमें से अधिकतर तो सच हो गई है। इस बार भी इटली के लिए बुरी खबर है। इटली को भारी आर्थिक...का सामना होगा, जिससे उभरने में उसे सालों लग जाएंगे। बीते 2 सालों से वैसे भी इटली 'ऋण' संबंधी परेशानियों से जूझ ही रहा है और समस्याएं जस की तस बनी हुई है